Stamina Increase Food in Hindi : स्टेमिना बढ़ाने वाले फूड्स

Stamina Increase Food in Hindi


Stamina Increase Food in Hindi

 

दोस्तों क्या आप बहुत ज्यादा थकान महसूस करते हैं, क्या आपको सीढ़ियों पर चढ़ने में जरूरत से ज्यादा थकान होती है तो इसका मतलब यह है कि आपके अंदर स्टेमिना की कमी है और इस स्टैमिना की कमी की सबसे बड़ी वजह आज के समय में एक जगह बैठे रहना और हमारी लाइफ स्टाइल का सही तरीके से ना चलना है l

दोस्तों कई बार हम स्टेमिना बढ़ाने के लिए रनिंग स्टार्ट कर देते हैं या फिर जोगिंग स्टार्ट कर देते हैं लेकिन एक या दो दिनों के बाद में हमारे शरीर में आलस होने लग जाता है और फिर हम वापस उसी तरह से हमारे दैनिक जीवन को जीना शुरु कर देते हैं तो इसलिए हमें कुछ ऐसा करना चाहिए या हमारी डाइट में कुछ ऐसी डाइट ऐड करनी चाहिए जिससे हमारे शरीर में स्टेमिना की कमी ना हो l

तो ऐसे कौन से फूड है जो हम हमारी डाइट में शामिल कर सकते हैं और जो आपके स्टैमिना को और ज्यादा बढ़ा सकते हैं जिससे कि आप हमेशा एक्टिव रहें तंदुरुस्त रहें तो आइए जानते हैं कि स्टेमिना बढ़ाने वाले कौन-कौन से ऐसे फूड्स हैं जिन्हें आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं l

Stamina Increase Food in Hindi



केला

Stamina Increase Food in Hindi

दोस्तों केला यानी कि बनाना यह एक सुपरफूड की कैटेगरी में आता है l केले के अंदर आपको कार्बोहाइड्रेट और पोटैशियम भरपूर मात्रा में मिलता है l यह आपके शरीर को नेचुरल तरीके से एनर्जेटिक बनाकर रखता है यानी कि इससे दिनभर आपके शरीर में एनर्जी रहेगी l अगर आप इसे अपनी डाइट में शामिल करते हैं या ब्रेकफास्ट में शामिल करते हैं तो इससे आपकी स्टैमिना में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी होगी अगर आप जिम करते हैं रनिंग करते हैं तो जिम जाने से पहले या रनिंग करने से पहले भी आप केले का सेवन कर सकते हैं l

दही

Stamina Increase Food in Hindi

दोस्तों दही में कैल्शियम और प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है l अगर आप दही को अपने खाने में या ब्रेकफास्ट में शामिल करते हैं तो आपके अंदर स्टेमिना और अधिक बढ़ेगा जिससे आप हमेशा तंदुरुस्त रहेंगे l दोस्तों दही को आप फलों के साथ भी ले सकते हैं, दही ना सिर्फ हमारी हड्डियों को मजबूत करता है बल्कि हमें एक स्ट्रांग मसल्स भी देता है l दही एक बहुत अच्छा ऑप्शन है आपके लिए स्टैमिना ग्रोथ करने के लिए l


दलिया

Stamina Increase Food in Hindi


आपको ये जानकर बहुत ही हेरानी होगी की दलीय एक बहुत ही अच्छा स्त्रोत है आपके शारीर को बूस्ट करने के लिए l दोस्तों आपके शारीर को बूस्ट करने के लिए आप दलिए को साधारण भी खा सकते हैं या फिर आप इसे खिचड़ी या पुलाव के रूप में भी ले सकते हैं l यह आपके स्टैमिना को और अधिक बढ़ाता है अगर आप चाहें तो सुबह के नाश्ते में दलिए का सेवन कर सकते हैं और फिर आप देखेंगे कि पूरा दिन आप एनर्जी से भरपूर रहेंगे और आपका स्टैमिना भी अधिक बढ़ेगा l

अंडे

Stamina Increase Food in Hindi


दोस्तों अंडे में बहुत ही पोषक तत्व होते हैं l यह हमारी हड्डियों और मसल्स को बनाने में बहुत ही फायदेमंद होते हैं l अंडों में अमीनो एसिड होता है जो हमारे शरीर में थकावट को दूर करता है और साथ ही इसमें प्रोटीन भी होता है जो हमारे शरीर को बूस्ट करता है और एनर्जी देता है इसलिए अंडे एक अच्छा स्त्रोत है आपके शरीर में स्टेमिना बढ़ाने के लिए l

पीनट बटर

Stamina Increase Food in Hindi


दोस्तों मूंगफली से तैयार किया हुआ पीनट बटर बहुत ही हेल्दी होता है l हमारे शरीर के लिए यह पीनट बटर हेल्दी फूड के अंदर आता है l पीनट बटर में हेल्दी फेट और प्रोटीन होने की वजह से आप इसे ब्रेड के साथ में यूज में ले सकते हैं l अगर आप इसे ब्रेकफास्ट में या फिर लंच के बाद में लेते हैं तो इससे आप पूरा दिन एनर्जी से भरपूर रहेंगे क्योंकि यह स्टेमिना बढ़ाने का एक बहुत ही अच्छा स्त्रोत है l

बादाम

Stamina Increase Food in Hindi


बादाम को हेल्दी फेट के पावर हाउस के नाम से भी जाना जाता है l बादाम के अंदर कई तरह के पोषक तत्व होते हैं जो आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में काफी हद तक मददगार मददगार होते हैं l बादाम के सेवन से आपके स्टैमिना में बढ़ोतरी होती हैं बादाम का सेवन आप किसी भी तरह से कर सकते हैं l आप चाहे तो इसे रात को पानी में भिगोकर सुबह खा सकते हैं या फिर आप इसे पीसकर दूध के साथ में ले सकते हैं l

ओट्स

दोस्तों हॉट्स के अंदर फाइबर और कार्बोहाइड्रेट्स बहुत ही अच्छी मात्रा में पाया जाता है l यह एक अच्छा स्त्रोत है हमारे शरीर में एनर्जी देने के लिए l यहाँ शारीर में किसी भी तरह की कमजोरी को दूर करता है l अगर आप ओट्स का यूज़ करते हैं तो आपके शरीर में थकान कमजोरी धीरे-धीरे दूर होने लगती है और आपका स्टैमिना बढ़ने लगता है l आप उसको अपनी डाइट में जरूर शामिल करें और देखें की यह आपके लिए कितना अच्छा है l

दोस्तों अगर आप इन स्टेमिना बढाने वाले फूड्स को अपनी डाइट में शामिल करते है तो आपके अंदर होने वाली कमजोरी और थकान धीरे-धीरे दूर होने लगती है और साथ ही एक नई तरह की एनर्जी आपके शरीर में उत्पन्न होने लगती है जो आपको पूरे दिन तरोताजा और एनर्जी से भरपूर रखती है l आप एक बार इन स्टेमिना बढ़ाने वाले फूड्स को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें और देखें यह आपके लिए कितने फायदेमंद है l

 

5 सबसे अच्छे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली औषधि

सर्दी में त्वचा की देखभाल कैसे करें

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ