जानिए शराब अधिक पिने की वजह से लिवर के ख़राब होने वाले लक्षणों के बारे में, जानिए किन किन कारणों से होता है लीवर ख़राब

 

जानिए शराब अधिक पिने की वजह से लिवर के ख़राब होने वाले लक्षणों के बारे में, जानिए किन किन कारणों से होता है लीवर ख़राब

जानिए शराब अधिक पिने की वजह से लिवर के ख़राब होने वाले लक्षणों के बारे में, जानिए किन किन कारणों से होता है लीवर ख़राब

 

दोस्तों बहुत सारे लोग शराब अधिक पिने की वजह से स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह होते हैं और जिससे उन्हें कई तरह की बीमारियों के रूप में ये भुगतना पड़ता है l शराब पीने से लिवर पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है l तो आइए जानते हैं कि शराब अधिक पिने की वजह से लिवर के ख़राब होने वाले लक्षणों के बारे में, जानिए किन किन कारणों से होता है लीवर ख़राब l

 

शराब से लिवर पर असर -

इसमें अल्कोहल की बहुत अधिक होता है, जो लिवर पर  बहुत ज्यादा असर डालता है, शराब से लिवर का कैंसर, फैटी लिवर की समस्या हो सकती है l अगर लिवर खराब हो जाए, तो फिर दोबारा ठीक होने में बहुत समय लग सकता है या फिर लिवर के डैमेज होने का खतरा बढ़ सकता है l

 

लिवर रोग के लक्षण-

इसके लक्षण कई तरह से आपको दिखाई दे सकते हैं जैसे की -

 

पेट में दर्द और सूजन होना -

अगर किसी के पेट में दर्द होने के साथ सूजन भी रहती है तो यह लिवर खराब होने का लक्षण भी हो सकता है l और अगर इस तरह का लक्षण महसूस हो तो तुरंत चेकअप करा लेना चाहिए l

 

आंखों में पीलापन -

अगर आपकी आंखों में पीलापन दिख रहा है तो यह भी लिवर खराब के संकेत हो सकता है इसलिए तुरंत डॉक्टर से चेकअप करा ले l  और अगर त्वचा अधिक सफेद नजर रही है तो यह भी लिवर खराब के संकेत है l इस समय अक्सर पीलिया होने के कारण आंखें और नाखून पीले दिखाई देने लग जाते हैं l जो भी लोग शराब अधिक पिटे हैं, उन्हें भी ये समस्या हो सकती है l

 

कमजोरी होना -

अगर किसी व्यक्ति को अधिक कमजोरी हो रही है तो भी लिवर खराब होने का लक्षण हो सकता है l ऐसे में लिवर का चेकअप जरूर करा लेना चाहिए l

 

उल्टी होने की समस्या-

अगर लिवर में समस्या हो तो व्यक्ति को उल्टी होने लगती है, गैस एसिडिटी भी हो सकती है l कई लोग उल्टी होने पर सामान्य समझते हैं मगर यह लिवर खराब के संकेत माने जा सकते हैं l

 

सूजन की समस्या -

अगर किसी के पैरों और घुटनों में तकलीफ हो तो लिवर की जांच करवा लेना चाहिए l  लिवर खराब होने पर इनमे दर्द और सूजन की समस्या हो सकती है l

 

त्वचा में खुजली होना -

अगर किसी का लिवर खराब है तो वह त्वचा पर भी प्रभाव डाल सकता है, जिसकी वजह से खुजली हो सकती है l यदि उपचार के बाद भी यह समस्या रहती है तो उन्हें  लिवर का चेकअप करवा लेना चाहिए l

 

पेशाब का रंग बदल जाना -

दोस्तों लि‍वर के खराब होने पर पेशाब का रंग भी बदल जाता है। इस समय पेशाब का रंग बहुत गहरा हो जाता है और फिर जॉन्ड‍िस के लक्षण भी दिखने लगते है जैसे नाखूनों और आंखों का पीला हो जाना भी इसमें शामिल है।

 

भूख लगना -

अगर किसी को भूख काम लगाने लगी हो या गैस बदहजमी जैसी समस्याएं हो रही हैं, तो इसको भी लिवर की खराब का लक्षण माना जा सकता है।

 

मुंह का स्वाद बिगड़ना -

दोस्तों अगर बुखार ना होने पर भी मुंह का स्वाद बिगड़ता है और लगातार मुँह में कड़वापन रहता है, तो यह सब लिवर की खराबी के संकेत हो सकते है। और लिवर खराब होने पर ज्यादा अमोनिया के कारण मुंह में से बदबू आना शुरू हो जाती है।

तो ये थे दोस्तों शराब अधिक पिने की वजह से लिवर के ख़राब होने वाले लक्षणों के बारे में जानकारी और किन किन कारणों से होता है लीवर ख़राब की जानकारी 

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ