अडूसा (Malabar Nut) : एसिडिटी को दूर करती है
अडूसा (Malabar Nut) का आयुर्वेद (Ayurveda) में हजारों सालो से इस्तेमाल होता है l इसमें सूजन कम करने वाले, खून को शुद्ध करने के गुण होते हैंl
अडूसा (Malabar Nut): यह एशिया में बड़े स्तर पर लगाया जाता है, इसका आयुर्वेद, होम्योपैथी, सिद्धा और यूनानी चिकित्सा पद्धतियों में उपयोग होता हैl सदियों से इसका इस्तेमाल दवा बनाने के लिए किया जाता हे,इसकी पत्तियां सबसे ही शक्तिशाली हैं, और जड़ सहित पौधे का उपयोग बीमारियों के लिए किया जाता हैl अडूसा के पत्ते, फूल, जड़ों और छाल का आयुर्वेद में इस्तेमाल होता है l इसमें सूजन कम करने और खून शुद्ध करने गुण होते हैंl आमतौर पर अस्थमा, सर्दी और खांसी जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है लेकिन फिर भी इसका उपयोग कई समस्याओं को दूर करने में भी किया जाता है l
सर्दी-खांसी -
किसी को सर्दी-खांसी है तो अडूसा उसके फायदेमंद हैl इसके 7-8 पत्तों को पानी में उबालें और छानकर शहद मिलाकर पी लें l
वायरस संक्रमण -
इसमें एंटीवायरल गुण होते हैं जो वायरल के खिलाफ लड़ते हैं l यह तापमान कम करता है, बंद वाक खोलता है जो कि सांस में परेशानी करता है और रिकवरी को तेज कर सकता है l
एसिडिटी -
एसिडिटी या जलन होना एक सामान्य समस्या है l दोस्तों अम्लीय पदार्थों का हमारे खाने की नली
में आना एसिडिटी का मुख्य कारण हैl ऐसे में अडूसा आपके लिए फायदेमंद होता है यह पेट में बने एसिड के गठन को काफी कम करता है l अडूसा का पाउडर, मुलेठी पाउडर और आंवला पाउडर को आप बराबर मात्रा में लेकर मिक्स कर के रख लें और रोजाना सेवन करें l
ब्रोंकाइटिस -
ब्रोंकाइटिस में श्वास नलियों, मुंह, नाक,फेफड़ों में वायु नली में सूजन आ जाती हैl तब खांसी आती है,फिर बलगम भी आता हैl इससे सीने में जकड़न, हल्का बुखार, सांस घरघराहट को सकती है l अडूसा से इन मार्गों को खोलने में बहुत मदद मिलती हैl यह सांस की तकलीफ, खांसी और बेचैनी को भी सही करता है l
गले में खराश -
मौसम बदलाव पर ठंड,फ्लू से गले में खराश हो जाती है, साथ ही दर्द, जलन और खुजली-भी होती है l अडूसा में खराश से राहत देने वाले गुण होते हैं l
जोड़ों का दर्द -
जोड़ों का दर्द रूकावट करता हैl कई बार ये यूरिक एसिड बढ़ने से होता है lअडूसा एसिड के स्तर को कम करता है और राहत देता है l इस जड़ी बूटी केगुण जोड़ों की सूजन को कम करने में मदद करते हैं l
0 टिप्पणियाँ